बिहार चुनाव :नीतीश कुमार का बड़ा बयान- आरक्षण को लेकर कह दी ये बात
Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण की 71 सीटों पर वोटिंग 28 अकटूबर को हो चुकी है। अब दूसरे चरण के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वाल्मीकि नगर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है।
आरक्षण जैसे गंभीर मुद्दे पर भी सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ''जनगणना हम लोगों के हाथ में नहीं है। लेकिन हम चाहेंगे कि जितनी लोगों की आबादी है, उस हिसाब से लोगों को आरक्षण मिले। इसमें हमारी कोई दो राय नहीं है।''
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव कल खत्म हो गया। दूसरे चरण का चुनाव तीन नवंबर को होना है जिसमें 17 जिलों की 94 सीटों पर चुनाव होंगे।
बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। पश्चिमी चम्पारण के बाल्मिकीनगर विधानसभा, सिकटा विधानसभा, पूर्वी चम्पारण के नरकटिया विधानसभा और सारण जिले के मांझी विधानसभा क्षेत्र के नीतीश की रैलियां हैं।