बाइडन ने किया बड़ा फैसला,भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक विवेक मूर्ति को दिया अहम् पद
अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद जो बाइडन ने एक बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक विवेक मूर्ति को कोविड-19 सलाहकार बोर्ड के तीन अध्यक्षों में से एक के रूप में चुना गया है। यह बोर्ड महामारी से निपटने के लिए राष्ट्रपति निर्वाचित जो बाइडन को सलाह देगा। बता दें कि कोरोना की वजह से अब तक अमेरिका में 2,36,000 लोगों की जान जा चुकी है।
बता दें कि डॉ. मूर्ति पूर्व में अमेरिका के ‘सर्जन जनरल’ रह चुके हैं। वह अपने दो अन्य सह-अध्यक्षों के साथ घातक विषाणु पर बाइडन और उपराष्ट्रपति-निर्वाचित कमला हैरिस को सलाह देने वाले अग्रणी जनस्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम का नेतृत्व करेंगे।
अमेरिका इस समय दुनिया में कोविड-19 महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। बाइडन ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से निपटना हमारे प्रशासन के समक्ष सर्वाधिक महत्वपूर्ण लड़ाइयों में से एक होगा, और विशेषज्ञ मुझे सलाह देंगे। मूर्ति अमेरिका के 19वें ‘सर्जन जनरल’ थे। उन्होंने 2014 से 2017 तक इस पद पर कार्य किया।