Farmers Protest: विज्ञान भवन में किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ कृषि मंत्री की बैठक शुरू
40 किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल विज्ञान भवन में नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र के साथ अपनी बैठक के लिए पहुंच गया है. बैठक से पहले "आप कानून रद्द करवाना चाहते हैं या उनमें संशोधन" सवाल के जवाब में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता, राकेश टिकैट ने कहा, ''हमें उम्मीद है कि आज बात बनेगी. सभी काम होंगे, आज कानून वापसी होगी और किसान भी अपने घर जाएगा. अभी चलकर सरकार से बात करेंगे''.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा ''भारत सरकार किसानों से लगातार चर्चा कर रही है और मुझे आशा है कि चर्चा के सकारात्मक परिणाम निकलेंगे. चौथे चरण की चर्चा में कोई न कोई पक्ष जरूर निकलेगा.'' कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.गुजरात से आया किसानों का एक समूह कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "हम टीवी पर देख रहे थे कि ये आंदोलन हरियाणा और पंजाब का है, लेकिन ये आंदोलन पूरे हिन्दुस्तान के किसानों के लिए चल रहा है. हम इस आंदोलन का समर्थन करने आए हैं.''
गाजीपुर बॉर्डर (दिल्ली-यूपी बॉर्डर) पर एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने कहा, "हम किसानों से बात कर रहे हैं कि वे यहां नाकेबंदी खत्म करें. यह दिल्ली के लिए एक प्रमुख मार्ग है.