मोहसिन रजा बोले जिन्ना भारत के लिए विलेन AMU से तस्वीर हटनी चाहिए…

By Tatkaal Khabar / 07-05-2018 03:58:40 am | 8727 Views | 0 Comments
#

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर आज भी तनाव बरकरार है. रविवार को एएमयू परिसर में फैले तनाव के बीच सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं. इस बीच तस्वीर विवाद को लेकर यूपी के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है यूपी सरकार के राज्यमंत्री मोहसिन रजा का कहना है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से अली जिन्ना की तस्वीर हटनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘AMU में जिन्ना की फोटो पर हमारा स्टैंड क्लियर है कि आजाद भारत का वह विलेन है, हीरो नहीं हो सकता और फोटो हटनी चहिए इसी के साथ मोहसिन रज़ा ने कांग्रेस ने सवाल पूछा है कि वह अपना स्टैंड क्लियर करे कि जिन्ना की फोटो हटे या नहीं इस बीच AMU के पूर्व कुलपति (सेवानिवृत्त) लेफ्टिनेंट जनरल जमीर उद्दीन शाह ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के छात्र राष्ट्र विरोधी नहीं हैंImage result for         AMU    और पाकिस्तान के समर्थन वाली भावना भी नहीं रखते हैं. शाह ने कहा कि यदि अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों के समक्ष मुद्दे को उठाया था तो इस मामले को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाया जा सकता था सांसद एएमयू कोर्ट के सदस्य भी हैं कुलपति का यह बयान विश्वविद्यालय परिसर में जिन्ना की एक तस्वीर को लेकर उपजे विवाद के बीच आया है. पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना की तस्वीर विश्वविद्यालय के छात्र संघ के कार्यालय में होने की वजह से विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन और हिंसा भड़क उठी थी. विश्वविद्यालय में भड़की हिंसा के चार दिन बीतने के बाद भी विश्वविद्यालय के छात्र शैक्षणिक गतिविधियों का बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.