अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन भारत आये , PM मोदी ,राजनाथ सिंह व अजित डोभाल से मुलाकात के बाद बढ़ जाएगी चीन की टेंशन

By Tatkaal Khabar / 19-03-2021 03:23:11 am | 11055 Views | 0 Comments
#

 अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे हैं।भारत यात्रा के दौरान ऑस्टिन की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से तो मुलाकात होनी है साथ ही वह भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मिलेंगे। आपको बता दें कि बिडेन प्रशासन के शीर्ष अधिकारी की यह पहली यात्रा है। इस बात की संभावना है कि दोनों देशों के नेताओं के बीच चीन और महत्वपूर्ण क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा होगी।


आपको बता दें कि क्वाड देशों की बैठक के दौरान जो बाइडेन ने भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्सुकता दिखाई थी। साथ ही प्रेसिडेंट बाइडेन ने इशारों ही इशारों में चीन को नसीहत भी दे दी थी।

अमेरिकी रक्षा सचिव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात होने की संभावना है। वे शनिवार को विदेश मंत्री से मिल सकते हैं। ऑस्टिन 19 से 21 मार्च तक भारत दौरे पर रहेंगे। 

पिछले साल अप्रैल-मई में पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में चीन की यथास्थिति को बदलने के प्रयासों के बाद भारत और अमेरिका एक दूसरे के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद अमेरिका ने भारत को सैटेलाइट तस्वीर के साथ-साथ अन्य जरूरी उपकरण मुहैया कराए थे।