नेताजी का अपमान बर्दाश्त नहीं, 11 मार्च के बाद बनाएंगे नई पार्टी: शिवपाल

By Prashant Jaiswal / 31-01-2017 04:24:46 am | 17831 Views | 0 Comments
#

शिवपाल यादव ने मंगलवार को इटावा में बोलते हुए कहा, 11 मार्च को नतीजे आएंगे, उसके बाद हम पार्टी बनाएंगे।' शिवपाल ने जसवंतनगर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद नुमाइश पंडाल में आयोजित जनसभा में यह ऐलान किया। शिवपाल यादव ने कहा कि जो चाहे मुझसे ले लो लेकिन नेताजी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते। मरते दम तक नेताजी के साथ रहेंगे और उनका आदेश मानेंगे। उन्होंने कहा कि मेहरबानी हो गई कि टिकट दे दिया नहीं तो फिर निर्दलीय ही चुनाव लड़ना पड़ता। शिवपाल यादव ने कहा कि अभी हमने पर्चा भर दिया है। कल तक बहुत सी अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन हमने साईकिल और सपा से पर्चा भर दिया है। शिवपाल ने मुलायम सिंह यादव के बारे में भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि आज हम जो भी हैं, नेताजी की वजह से ही हैं। इसके अलावा बहुत से लोगों ने कहा कि वो जो कुछ भी हैं, नेताजी की वजह से ही हैं। लेकिन आज उन्हीं लोगों ने नेताजी को अपमानित करने का काम किया है। सपा सरकार में अपने विभाग के बारे में बोलते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि पांच साल जो सरकार चली थी, उसमें हमारे विभाग क्या किसी से कम अच्छे चले। उन्होंने आगे कहा, 'हम जानते हैं कि समाजवादी पार्टी में भी भीतरघात करने वाले लोग हैं। उनसे सावधान रहने की जरूरत है। हम केवल गलत काम रोक रहे थे, गलत काम का विरोध कर रहे थे। तब नेताजी को हटा दिया गया।'