असम में अमित शाह ने बदरुद्दीन को कहा ;असम को घुसपैठियों का अड्डा नहीं बनने देंगे
असम के चिरांग में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने वहां के लोगों से भाजपा और असम गण परिषद की सरकार बनाने का आग्रह किया और कहा कि हमारी सरकार बनती है तो हम असम को आतंकवाद से मुक्त बना कर देंगे। गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस हमेशा आंतरिक संघर्षों को बढ़ावा देती रही है। बोडो और गैर बोडो लोगों में लड़ाई लगवाती रही है। ऊपरी असम और निचले असम के लोगों में मतभेद पैदा करती रही है। साथ ही साथ असमिया लोगों को बंगाली से लड़ाती रही है। अमित शाह ने दावा किया कि पिछले 5 वर्षों में भाजपा सरकार ने असम की तमाम समस्याओं का समाधान किया है और राज्य को शांतिपूर्ण बनाया है।
अमित शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बनाइए हम आंदोलन मुक्त असम बनाकर देंगे। मैंने कहा था भाजपा और असम गण परिषद की सरकार बनाइए, हम एक विकसित असम आपको देंगे। आज तीनों वादे पूरा करके आज भाजपा आपका आशीर्वाद मांगने यहां आई है। हमने कहा था कि हम असम में हिंसा का युग समाप्त करके शांति स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने बोडोलैंड समझौता किया है, और समझौते के तहत दो तिहाई वादे 6 महीने में पूरे कर दिए हैं। कांग्रेस कभी भी हिंसा, आतंकवाद और आन्दोलन समाप्त करना नहीं चाहती थी। हमने डबल इंजन सरकार के माध्यम से असम को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम किया है।
शाह ने कहा कि मोदी जी ने असम के विकास के लिए ढेर सारे काम किए हैं। ब्रह्मपुत्र नदी पर 6 ब्रिज बनाए, तेल क्षेत्र के विकास के लिए 46 हजार करोड़ रुपये दिए हैं। असम का गौरव गैंडों का काजीरंगा के जंगलों में घुसपैठिए शिकार करते थें। हमारी सरकार ने काजीरंगा की भूमि को घुसपैठियों से मुक्त कराकर गैंडों के शिकार को रोकने का काम किया है। शाह ने अपना हमलावर रूख जारी रखते हुए कहा कि कल तो बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि सरकार की चाबी मेरे पास है, मैं जैसे चाहूंगा वैसे सरकार चलाऊंगा, जिसको चाहूंगा उसको मंत्री बनाऊंगा। अरे बदरुद्दीन, सरकार की चाबी आपके हाथ में नहीं है, असम की जनता के हाथ में चाबी है। कान खोलकर सुन लो बदरुद्दीन, असम को घुसपैठियों का अड्डा हम नहीं बनने देंगे। आपको उखाड़ कर फेंकने का काम भाजपा करेगी।