बंगाल की चुनावी जंग हारीं ममता, पहले दो चरणों में बीजेपी जीतेगी 50 सीटें:अमित शाह

By Tatkaal Khabar / 02-04-2021 03:53:38 am | 14393 Views | 0 Comments
#

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit shah) ने शुक्रवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta banerjee) स्पष्ट रूप से पश्चिम बंगाल में चुनावी जंग हार चुकी हैं और राज्य में सत्ता में आने वाली नई भाजपा सरकार की पहली बैठक के एजेंडे में संशोधित नागरिकता कानून का मुद्दा उठाया जाएगा. शाह ने आज दिन में दो रोड शो किये जिनमें से एक दक्षिण 24 परगना के बरुईपुर में और दूसरा हुगली जिले में आरामबाग में था.


महिलाओं की सुरक्षा होगी प्राथमिकता
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून का मामला पश्चिम बंगाल में सत्ता में आने वाली भाजपा सरकार की पहली बैठक के एजेंडे में रखा जाएगा. पार्टी राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी. ममता बनर्जी के नंदीग्राम चुनाव खासे अंतर से जीतने के दावे के बारे में पूछने पर शाह ने कहा, “यह साफ है कि वह चुनाव हार चुकी हैं. वह अब ऐसे बड़े दावे कर रही हैं क्योंकि उनके पास कोई विकल्प नहीं है.”

नंदीग्राम सीट पर बनर्जी का मुकाबला कभी उनके सिपहसालार रहे शुभेंदु अधिकारी से है जो इस बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर दूसरे चरण में एक अप्रैल को मतदान हुआ था. गर्मी के बावजूद सड़क के दोनों तरफ खड़े लोगों का फूलों से सजे ट्रक पर मौजूद शाह ने अभिवादन किया