कोरोना के बढ़ते मामलों पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग

By Tatkaal Khabar / 04-04-2021 01:57:50 am | 15942 Views | 0 Comments
#

देश में कोरोना के हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। आज कोरोना के 90 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए। केंद्र सरकार ने कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए अलर्ट हो गई है। कोरोना की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए पीएम मोदी ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक (High Level Meeting) बुलाई। इस बैठक में कोरोना से जुड़े मुद्दों और टीकाकरण पर चुर्चा हुई। कैबिनेट सचिव, पीएम के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव और डॉक्टर विनोद पॉल भी मौजूद रहें।

रविवार को भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में सबसे अधिक मामले हैं। इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार 18 सितंबर के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सामने आए ये सबसे अधिक मामले हैं। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के मामलों में लगातार 25वें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश में अब भी 6,91,597 मरीज कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.54 प्रतिशत है। स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 93.14 प्रतिशत रह गई है।

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीनेशन अभियान जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक के दौरान कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कुल 7,59,79,651 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल (शनिवार) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,81,25,908 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,66,716 सैंपल कल टेस्ट किए गए।