गृहमंत्री अमित शाह ने किया जगतदल में रोड शो, तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ हुई नारेबाजी

By Tatkaal Khabar / 09-04-2021 03:37:36 am | 15797 Views | 0 Comments
#

गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के जगद्दल में एक रंगारंग रोड शो में हिस्सा लिया। भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल और अन्य फूलों से सजे वाहन पर सवार शाह ने रोड शो के दौरान हाथ हिलाकर भीड़ का अभिवादन किया।
शहर में निकले करीब एक किलोमीटर लंबे इस रोड शो में घोषपारा रोड पर लोगों की भारी भीड़ जुटी जोकि वाहनों के काफिले के पीछे चल रही थी। रोड शो के दौरान भाजपा के झंडे और हरे गुब्बारे थामे लोगों ने जय श्री राम और अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाए। रोड शो में शामिल लोगों ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ भी नारेबाजी की। बंगाल में चौथे चरण के लिए शनिवार को मतदान होगा।