Covid-19 Update : भारत में 24 घंटे में 4205 मौतें, इंटर स्टेट ट्रैवल के लिए अब RT-PCR रिपोर्ट नहीं आवश्यक

By Tatkaal Khabar / 12-05-2021 01:27:33 am | 26418 Views | 0 Comments
#

 भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 3,48,421 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,33,40,938 हो गई है. 4205 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,54,197 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,04,099 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,93,82,642 है. देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 17,52,35,991 हो गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 30,75,83,991 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 19,83,804 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया कि अब इंटर स्टेट यात्रा के लिए रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन (RT-PCR) परीक्षणों की कोई आवश्यकता नहीं है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को दिए निर्देश में कहा है कि देश की प्रयोगशालाओं पर बढ़ते अत्यधिक भार को कम करने और सही दिशा में जांच करने के लिए अंतर राज्यीय यात्रा के लिए आरटी पीसीआर जांच की अनिवार्यता को खत्म किया गया है.


स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि यह छूट केवल उन्हीं लोगों को दी जाएगी जो पूरी तरह स्वस्थ्य है. मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेंस में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने यहां तक अपील की है कि अगर किसी को सर्दी, जुकाम या बुखार मामूली रुप से भी है तो भी उन्हें घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.

कहा गया है “गैर-जरूरी यात्रा और रोगग्रस्त व्यक्तियों की अंतरराज्यीय यात्रा को अनिवार्य रूप से टाला जाना चाहिए. आवश्यक यात्रा करने वाले सभी स्पर्शोन्मुख व्यक्तियों को कोविड के उचित व्यवहार का पालन करना चाहिए. भार्गव ने कहा कि सरकार टेस्टिंग लैब्स को बढ़ा रही है. भार्गव ने शहरों, कस्बों और गांवों में कई 24X7 RAT बूथ स्थापित करने की सलाह दी है.

भार्गव ने कहा कि जिन लोगों को बुखार, खांसी, सिरदर्द, गले में खराश, सांस फूलना, बदन दर्द, हाल ही में स्वाद में कमी या बदबू, थकान और डायरिया है, उन्हें तुरंत परीक्षण कराना चाहिए और परीक्षण के परिणामों का इंतजार करना चाहिए. ICMR प्रमुख ने कहा कि भारत प्रयोगशाला कर्मचारियों के बीच संक्रमण के बावजूद प्रति दिन 1.8-2 मिलियन कोविड -19 परीक्षण कर रहा है.