UPSC ने स्थगित की सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, अब 10 अक्टूबर को होगा एग्जाम

By Tatkaal Khabar / 13-05-2021 11:05:33 am | 11388 Views | 0 Comments
#

यूपीएसी सिविस सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा आयोग ने 10 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी है. यह परीक्षा 27 जून को को होनी थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आयोग ने इसे 10 अक्टूबर को लेने का फैसला किया है.गौरतलब है कि वर्ष 2020 की सिविल सर्विसेज की परीक्षा में बैठने का अवसर चूक जाने वालों को एक अतिरिक्त अवसर देने का मामला सुप्रीम कोर्ट में गया था.
सिविल सर्विसेज की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार. आयोग की ओर से बयान जारी कर यह जानकारी दी गयी है कि देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए परीक्षा स्थगित की गयी है.