Cyclone Tauktae: महाराष्ट्र में 'तांडव' मचाने के बाद गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान तौकते
चक्रवात तूफान ‘तौकते के चलते मुंबई समेत महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही हैं. जिसकी वजह से मुंबई के आस-पास के जिलों में पेड़ गिरने के साथ ही बड़ी संख्या में नुकसान हुआ है. वहीं यह तूफान हवा की रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है. मौसम विभाग की तरफ से उम्मीद जताई गई है कि चक्रवात तूफान ‘तौकते महाराष्ट्र के समुद्री तट से गुजरने के बाद तेजी के साथ गुजरात (Gujarat) की तरफ आगे बढ़ रहा है और रात को करीब 8 बजे तक गुजरात के तट तक पहुंचने की उम्मीद हैं.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) की तरफ से मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार चक्रवात तूफान ‘तौकते एक बहुत ही भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है और इसके शाम तक गुजरात तट तक पहुंचने और रात 8 से 11 बजे के बीच इसे पार करने की संभावना है. वहीं तूफान ‘तौकते को के चलते गुजरात में निचले तटीय इलाकों से 1.5 लाख से अधिक लोगों को स्थानांतरित करके सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इसके साथ ही लोगों की मदद के लिए एनडीआरएफ और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की 54 टीमें तैनात हैं