Coronavirus in India : राहत की खबर! भारत में 41 दिनों बाद 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामले दो लाख से हुए कम

By Tatkaal Khabar / 25-05-2021 01:50:08 am | 19990 Views | 0 Comments
#

Coronavirus in India : भारत में कोरोना को लेकर थोडी राहत की खबर है. जी हां…देश में 41 दिनों बाद पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के दो लाख से कम 1,96,427 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,69,48,874 हो चुकी है. आपको बता दें कि इससे पहले 14 अप्रैल को एक दिन में संक्रमण के 1,84,372 नए मामले सामने आए थे.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में 3,511 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,07,231 हो गई. देश में 21 दिन बाद मौत के इतने कम मामले सामने आए हैं. देश में अभी 25,86,782 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 9.60 प्रतिशत है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कुल 2,40,54,861 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 89.26 प्रतिशत है. कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर 1.14 प्रतिशत है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार गए. वहीं, 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए.

आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 3,511 लोगों की मौत संक्रमण से हुई, उनमें महाराष्ट्र के 592, कर्नाटक के 529, तमिलनाडु के 404, दिल्ली के 207, केरल के 196, पंजाब के 187, उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल के 153-153, उत्तराखंड के 122 और राजस्थान के 103 लोग थे.


मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक संक्रमण से 3,07,231 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 89,212, कर्नाटक के 25,811, दिल्ली के 23,409, तमिलनाडु के 20,872, उत्तर प्रदेश के 19,362, पश्चिम बंगाल के 14,517, पंजाब के 13,468 और छत्तीसगढ़ के 12,646 लोग थे.