Cyclone Yaas: बंगाल के बाद यूपी के 25 जिलों में भारी बारिश के आसार

By Tatkaal Khabar / 27-05-2021 01:30:47 am | 11403 Views | 0 Comments
#

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान यास ने भारी तबाही मचाई है। यास के तांडव से सैकड़ों तटीय गांवों में पानी भर गया और लाखों घर उजड़ गए। इससे पश्चिम बंगाल में तीन और ओडिशा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सिर्फ बंगाल में ही यास से एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। लगातार बारिश से ओडिशा-बंगाल के कई जिले जलमग्न हैं। नदियों का जलस्तर बढ़ गया और सैकड़ों तटबंध टूट गए। राहत एवं बचाव दल लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुटे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा और पश्चिम बंगाल में चक्रवात के प्रभाव की जानकारी के लिए शुक्रवार को दोनों राज्यों का दौरा करेंगे।

अगले 48 घंटों तक बारिश का अनुमान
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने कहा कि चक्रवात यास कम दबाव वाले क्षेत्र में फैल गया है और इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों तक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होगी। उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, जहां भारी बारिश हो सकती है।

बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर में एक गांव में चक्रवार यास के चलते कई मकान और दुकानों को नुकसान पहुंचा है। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि इससे हमें भारी नुकसान पहुंचा है। हमारे घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रशासन की ओर से हमें अभी तक कोई मदद नहीं मिली है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में भारी बारिश की संभावना
भारतीय तटों से टकराने के बाद चक्रवाती तूफान 'यास' भले ही कुछ कमजोर पड़ गया हो लेकिन उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में अगले एक-दो दिन में भारी बारिश के रूप में इसका असर पड़ने की प्रबल संभावना है। लखनऊ स्थित मौसम केंद्र ने शुक्रवार और शनिवार को राज्य के पूर्वी हिस्सों के 19 जिलों में बहुत भारी बारिश होने तथा छह जिलों में सामान्य से भारी वर्षा होने का अनुमान लगाया है ।

श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र जिलों तथा उनके आसपास के इलाकों में तेज हवा चलने और भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर और मिर्जापुर जिलों तथा उनके आसपास के क्षेत्रों में भी तेज हवा चलने तथा सामान्य से भारी वर्षा होने की संभावना है।