पश्चिम बंगाल में जो कुछ हुआ वो हैरान करने वाला है:राजनाथ सिंह

By Tatkaal Khabar / 29-05-2021 02:55:40 am | 19752 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा और पश्चिम बंगाल में थे। दोनों राज्यों का उन्होंने सर्वे किया और 1 हजार करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया। लेकिन उनके इस दौरे में जिस तरह से पश्चिम बंगाल सरकार की मुखिया ममता बनर्जी पेश आईं उसे लेकर ना सिर्फ बीजेपी खफा है बल्कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करार दिया।
राजनाथ सिंह ने बताया शर्मनाक
राजनाथ सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो कुछ हुआ वो हैरान करने वाला है, पीएम और सीएम दोनों व्यक्तिगत पद नहीं बल्कि संवैधानिक व्यवस्था है। पीएम के प्रति इस तरह का व्यवहार जो कि राज्य के दौरे पर गए थे शर्मनाक है। यह एक तरह से संवैधानिक व्यवस्था को कुचलते हुए व्यक्तिगत विरोधों की जगह देने की कोशिश है। 
ममता ने पीएम को कराया 30 मिनट इंतजार
बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग में समीक्षा बैठक के लिए पीएम और गवर्नर मौजूद थे उन्हें ममता बनर्जी ने करीब 30 मिनट इंतजार कराया जबकि वो खुद उसी बिल्डिंग में मौजूद थीं। वो करीब 30 मिनट के बाद आईं और नुकसान की रिपोर्ट सौंप कर यह कहते हुए निकल गईं उनकी दूसरी मीटिंग पहले से फिक्स हैं।