प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय नेहरूभवन लखनऊ पर कंाग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग की बैठक सम्पन्न

By Tatkaal Khabar / 22-05-2018 03:10:42 am | 16390 Views | 0 Comments
#

लखनऊ 22 मई।
उ0प्र0 कंाग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग की बैठक आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय नेहरूभवन 10 माल एवेन्यू लखनऊ पर सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री तमरध्वज साहू, सांसद मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक का संचालन पिछड़ा वर्ग विभाग के मुख्य प्रवक्ता डॉ0 अनूप पटेल ने की।
यह जानकारी देते हुए पिछड़ा वर्ग विभाग के मुख्य प्रवक्ता डॉ0 अनूप पटेल ने बताया कि बैठक को सम्बोधित करते हुए पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री तमरध्वज साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को नेता की नहीं कार्यकर्ता की जरूरत है और राहुल गांधी जी के सपनों को साकार तभी किया जा सकता है जब पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारी कार्यकर्ता के रूप में कार्य करना शुरू करेंगे। उन्होने कुछ प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग विभाग उ0प्र0 में पंजीकृत पिछड़ी जाति की सूची एकत्र करे दूसरा पिछ़ड़ा वर्ग समुदाय के पूर्व और वर्तमान में सांसद, विधायक, ब्लाक प्रमुख आदि की सूची एकत्र करे। तीसरा विभिन्न पिछड़ा वर्ग जातियों के बीच समन्वय बनाने का कार्य करें। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम अगले माह की 11 जून को तालकटोरा स्टेडियम में प्रस्तावित है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी शिरकत करेंगे। उन्होने महिलाओं एवं नौजवानों को विभाग से जोड़ने पर बल दिया।
डॉ0 पटेल ने बताया कि इस मौके पर बैठक को पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रान्तीय संयोजक श्री राहुल सचान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन को विस्तार देने के लिए समय कम है इसलिए कम समय में अधिक काम करना है और आने वाले 11 दिन के अन्दर संगठन को ब्लाक स्तर तक पहंुचाना है। जो पदाधिकारी कार्य सुचारू रूप से नहीं करेगा उनकी जगह कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को दी जायेगी। जेा भी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के सुझाव हैं उसका पालन जमीनी स्तर पर सुनिश्चित किया जायेगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए विभाग के मुख्य प्रवक्ता डॉ0 अनूप पटेल ने कहा कि कांग्रेस के अन्दर सभी सामाजिक समुदायों केा उचित प्रतिनिधित्व प्रत्येक स्तर पर दिया जाय, साथ ही उ0प्र0 में पिछड़ा वर्ग विभाग को मजबूत किया जाना चाहिए। उ0प्र0 की पिछड़ा वर्ग की आबादी को कांग्रेस के साथ जोड़ने में राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रयास किया जाना चाहिए। आगामी समय में प्रदेश में चारों जोनों में पिछड़े वर्ग की बड़ी रैली की जायेगी। उन्होने कहा कि पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए सर्वाधिक कार्य कांग्रेस ने किया है। 
बैठक में प्रदेश कांग्रेस के संगठन मंत्री श्री तरूण पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री छोटेलाल चौरसिया, श्री गौरव चौधरी, श्री नीतम सचान, श्रीमती नीरज प्रजापति, श्री प्रीतम लोधी, श्री विशाल राजपूत, श्री विपनेश यादव, गजेन्द्र सिंह पटेल, श्री प्रदीप चौधरी, श्री वकार अहमद, श्री नाहिद अकील, श्री नीरज लेाहिया, श्री नन्दकिशोर पाल, श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत, श्री ओम प्रकाश विश्वकर्मा, श्री शमशाद अली, श्री डा0 हरश्चिन्द्र, श्री आशीष गुप्ता आदि सैंकड़ों की संख्या में पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारी मौजूद रहे।