प्रधानमंत्री आवास पर बैठक, मोदी-शाह और जेपी नड्डा के बीच मंथन जारी

केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों के बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा एक बार फिर प्रधानमंत्री निवास पर मुलाकात के लिए पहुंचे हैं. उनके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी प्रधानमंत्री निवास पहुंचे, जहां तीनों नेताओं के बीच बैठक जारी है. इनके अलावा बैठक में पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद समेत कुछ और अन्य मंत्री भी मौजूद हैं. सूत्रों के मुताबिक, बैठकों के इस दौर में मंत्रिमंडल के सहयोगी मंत्रियों के कामकाज की समीक्षाएं भी चल रही हैं.
पिछले 48 घंटों में प्रधानमंत्री और जेपी नड्डा के बीच ये दूसरी मुलाकात है. इसके अलावा, अमित शाह भी यूपी के कुछ क्षेत्रीय दलों के नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक, गुरूवार को लगभग आधा दर्जन केंद्रीय मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा की गई.
वहीं, चर्चा यह भी है कि इस मुलाकात में उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाओं को लेकर बातचीत हो सकती है. दरअसल, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. वहीं, सीएम ने बीते दिन अमित शाह से मुलाकात की, जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गईं.
पीएम मोदी ने योगी से सवा घंटे की मुलाकात
सवा घंटे से अधिक समय की मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री आवास से बाहर निकले मुख्यमंत्री योगी ने पत्रकारों से कोई संवाद नहीं किया और सीधे बीजेपी अध्यक्ष से मिलने उनके आवास की ओर निकल गए. हालांकि उन्होंने ट्वीट कर इस मुलाकात को एक शिष्टाचार भेंट करार दिया. उन्होंने कहा, ‘आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट एवं मार्गदर्शन प्राप्ति का सौभाग्य प्राप्त हुआ. अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से भेंट के लिए समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार.’
बी एल संतोष और राधामोहन सिंह कर चुके लखनऊ दौरा
अभी कुछ दिन पहले ही बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी एल संतोष और पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने लखनऊ का दौरा किया था और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की थी.