West Bengal के राज्‍यपाल धनखड़ ने दिल्‍ली में गृह मंत्री अमित शाह से की मीट‍िंंग

By Tatkaal Khabar / 19-06-2021 02:58:51 am | 16185 Views | 0 Comments
#

दिल्‍ली में आए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल (West Bengal Governor) जगदीप धनखड़ ( Jagdeep Dhankhar) ने आज शुक्रवार को राज्‍य में वापस लौटने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से उनके निवास पर मुलाकात की है. यह मुलाकात करीब 1 से डेढ़ घंटे के बीच हुई. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ गृह मंत्री अमित शाह से मिलकात करने के बाद उनके आवास से रवाना हो चुके हैं. 

गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर लौटे राज्‍यपाल धनखड़ ने पश्चिम बंगाल की स्थिति को लेकर कहा, यह हमारे लिए लोकतंत्र, संविधान, कानून के शासन में विश्वास करने का अवसर है. मैं नौकरशाही और पुलिस से अपील करता हूं कि वे अपनी आचार संहिता और नियमों को सीमित रखें. चुनाव के बाद इस तरह की हिंसा आजादी के बाद सबसे खराब देखी गई है
बता दें इससे पहले गुरुवार को भी गवर्नर जगदीप धनखड़ ने अमित शाह से मुलाकात की थी. ऐसा माना जाता है कि उन्होंने गृह मंत्री को राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में जानकारी दी थी, जहां से चुनाव के बाद हिंसा की कई घटनाओं की रिपोर्ट आई हैं.