कोरोना महामारी के चलते लगातार दूसरी बार रद्द हुई अमरनाथ यात्रा, श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन होगी आरती
कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा नहीं होगी। हालांकि, भक्तों के लिए "आरती" की सुविधा ऑनलाइन होगी।
कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से इस वर्ष भी अमरनाथ यात्रा के होने न होने पर संशय बन गया है। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर अमरनाथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। यात्रा 28 जून से शुरू होगी, जो 56 दिन तक जारी रहेगी।
अगर हालात सामान्य रहते हैं और यात्रा होती है तो 22 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन यात्रा संपन्न होगी। यात्रा के लिए अग्रिम पंजीकरण करवाने में श्रद्धालु उत्साह दिखा रहे हैं। वहीं प्रशासन की ओर से अमरनाथ यात्रियों के लिए चिकित्सा केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। क्वारंटीन और आइसोलेशन सेंटर बनाए जाएंगे।