पेट्रोल एवं डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस विरोध मार्च
लखनऊ 24 मई।
पेट्रोल एवं डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद के निर्देशानुसार आज जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ द्वारा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से विरोध मार्च करते हुए सुन्नी वक्फ बोर्ड कार्यालय के आगे केन्द्र सरकार का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से सौंपा गया।
जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं प्रवक्ता दीपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजनों ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से विरोध मार्च करते हुए विधानसभा की ओर कूच किया जहां भारी पुलिस बल द्वारा रास्ते में सुन्नी वक्फ बोर्ड कार्यालय के आगे बैरीकेडिंग लगाकर रोका गया जहां केन्द्र सरकार का पुतला फूंककर विरोध किया गया एवं प्रशासन के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
श्री मिश्रा ने बताया कि विरेाध-प्रदर्शन में आज प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष श्री बोधलाल शुक्ला, श्री गौरव चौधरी, पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, सुश्री अनुसुइया शर्मा, डॉ0 आर0पी0 त्रिपाठी, श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, श्री ओंकारनाथ सिंह, श्री प्रमोद सिंह, चौ0 सत्यवीर सिंह, श्री विनोद मिश्रा, श्री शिव पाण्डेय, श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती शीला मिश्रा, श्री प्रदीप कनौजिया, श्री आनन्द प्रताप सिंह, श्री संजय सिंह, श्री मेंहदी हसन, विजय बहादुर, नरेन्द्र गौतम, रामपाल यादव, संतोर्ष मौर्या, कौशलेन्द्र सिंह यादव, निशू यादव, आनन्द प्रताप सिंह, दीपेन्द्र मिश्रा, के0के0 शुक्ला, परवीन सिन्हा, सलमान कादिर, सचिन रावत, ब्रहमेनद्र मौर्य, राजेश मौर्या, मनोज शुक्ला, रोशन यादव, मो0 शकील, जितेन्द्र पाण्डेय, सुनील पाल, विजय कनौजिया, सुनील यादव, मुन्नालाल भारती, तन्नू यादव, एस0के0 द्विवेदी, लालजी लोधी, राजू, महादीन रावत, प्रेम शंकर यादव, रंजीत रावत, लक्ष्मी वर्मा, माया चौबे, विभा त्रिपाठी, बिट्टो, प्रतिमा, सुमन वर्मा आदि सैंकड़ों की संख्या में महिलाओं सहित कंाग्रेसजन मौजूद रहे।