टीकाकरण की स्थिति पर पीएम मोदी ने की बैठक, डेल्टा+ वेरिएंट समेत कई मुद्दों पर की चर्चा
देश में कोरोना टीकाकरण की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में पीएमओ के अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा डॉक्टर वीके पॉल मौजूद थे। पीएमओ ने इसकी जानकारी दी। पीएमओ के अनुसार देश में पांच दिन में कुल 3.5 करोड़ टीके लगाए गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन के संदर्भ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। बैठक में नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल, स्वास्थ्य सचिव और प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहे। ज्ञात हो कि अब तक देश में अनुक्रमित (जीनोम) किये गये 45,000 नमूनों में से कोविड-19 के डेल्टा प्लस स्वरूप के 51 मामले 12 राज्यों में सामने आये हैं और उनमें से सबसे अधिक 22 मामले महाराष्ट्र से आये हैं। जिसके बाद से ही केंद्र और राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं। सरकार की कोशिश जल्द से जल्द बड़ी संख्या में लोगों के वैक्सीनेशन की है। जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने योग दिवस के दिन से सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा की थी।
योगी संग अयोध्या विकास परियोजना की समीक्षा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अयोध्या विकास परियोजना की समीक्षा की और कहा कि राम की इस नगरी में ‘‘हमारी उत्कृष्ट परंपराओं’’ और ‘‘हमारे विकासात्मक परिवर्तनों’’ का प्रकटीकरण होना चाहिए। उन्होंने अयोध्या को एक ऐसा शहर बताया, जो हर भारतीय की सांस्कृतिक चेतना में अंकित है और कहा कि इसे आध्यात्मिक और वैश्विक पर्यटन केंद्र के साथ ही एक टिकाऊ स्मार्ट शहर के रूप में विकसित करना है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई इस समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले में लगातार गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के एक दिन में 48,698 नए मामले आए और इसी दौरान 1183 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये जानकारी दी गई।