भारत को मिली चौथी कोरोना वैक्सीन, मॉडेर्ना की वैक्सीन को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
केंद्र सरकार ने अमेरिका की वैक्सीन निर्माता कंपनी मॉडेर्ना की कोरोना वैक्सीन को देश में इस्तेमाल के लिए मंज़ूरी दे दी है। इसी के साथ अब देश में कोरोना की कुल 4 वैक्सीन हो गई हैं, कोवैक्सीन, कोविशील्ड, स्पुतनिक वी और मॉडर्ना।
नीति आयोग के मेंबर हेल्थ डॉक्टर वीके पॉल ने इस बात की जानकारी दी है। डॉ पॉल ने बताया, "अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित की गई पहली वैक्सीन मॉडर्ना को भारत में इस्तेमाल के लिए मंज़ूरी दे दी गई है. ये मंज़ूरी सीमित इस्तेमाल के लिए है।"
केंद्र सरकार के मुताबिक़ फ़ाइज़र की वैक्सीन को भी जल्द ही मंज़ूरी दे दी जाएगी जिसके लेया फिलहाल बातचीत जारी है।