UP Defense Corridor: 1245 करोड़ से अधिक का निवेश, PM नरेंद्र मोदी जल्द करेंगे शिलान्यास
उत्तर प्रदेश सरकार अलीगढ़, आगरा, झांसी, कानपुर, चित्रकूट और लखनऊ में डिफेंस कारिडोर बना रही है। पिछले वर्ष आयोजित डिफेंस एक्सपो के जरिए देश-विदेश की कंपनियों को यहां निवेश के लिए आमंत्रित किया गया। तमाम कंपनियों ने इसमें रुचि भी दिखाई है। कारिडोzर के छह नोड में से सबसे पहले अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने निवेशकों को 55.4 हेक्टेयर से अधिक जमीन आवंटित कर दी है। यहां रक्षा क्षेत्र से जुड़ी 19 कंपनियां 1245 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेंगी।
यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही अलीगढ़ नोड का शिलान्यास करेंगे, जिसे देखते हुए बिजली घर और चार लेन सड़क बनाने का काम भी शुरू हो चुका है। कारिडोर के पहले नोड अलीगढ़ में जमीन आवंटन का काम पूरा कर लिया गया है। यहां खैर रोड पर अंडला में डिफेंस कारिडोर विकसित किया जा रहा है।
इन कंपनियों को आवंटित हुई जमीन-
कंपनी : जमीन (हेक्टेयर) : निवेश (करोड़ रुपये)
-एंकर रिसर्च लैब : दस : 550
-एलेन एंड एलवेन : आठ : 30.75
-नित्य क्रिएशन इंडिया : 1.5 : 12
-पीबीएम इंसोलेशन प्रा.लि. : 0.4 : 4
-दीप एक्सप्लो इक्विपमेंट प्रा.लि. : एक : 10.35
-श्रद्धा उद्योग : एक : 2.7
-एडवांस फायर एंड सेफ्टी : एक : तीन
-वेरीविन डिफेंस प्रा.लि. : 1.67 : 65
-न्यू स्पेस रिसर्च एंड टेक्नोलाजी : 3.5 : 35
-जय साई अनु ओवरसीज : 4.5 : 100
-प्रिशियन प्रोडक्ट : एक : 2.7
-नवराज मेटल वर्क्स : 1.6 : 20
-कोबरा इंडस्ट्रीज : 0.25 : एक
-एंकर रिसर्च लैब एलएलपी : 10 : 550
-पी-2 लाजिटेक : दो : 90
-क्रिमसन एनर्जी एक्सपोर्ट : 0.58 : 11
-ट्रैकट्रिक्स आप्टो डायनामिक : 1.4 : 40
-मिल्कर डिफेंस प्रा.लि. : चार : 98.25
- सडिकेट इनोवेशन इंटरनेशनल : 10 : 150
-रायल सेल्स प्रा.लि. : दो : 20