Modi Cabinet Reshuffle News Updates: सिंधिया, सोनोवाल, पशुपति और किरण रिजिजू और अनुप्रिया पटेल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ
पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है. सबसे पहले महाराष्ट्र के नेता नारायण राणे ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली उनके बाद असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. पीएम मोदी के इस नए कैबिनेट में कई युवा चेहरों, महिलाओं और पिछड़े वर्ग के लोगों को जगह मिली है.
आज शाम 6 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होना है, जिसमें कई बड़े बदलावों की उम्मीद की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक नए बदलाव के बाद ये सबसे युवा मंत्रिमंडल हो सकता है. ताजा जानकारी के मुताबिक, 43 नेता शपथ लेंगे.
दो दर्जन ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के मंत्री नए विस्तार में शामिल किए जा सकते हैं. BJP नेता सर्बानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नारायण राणे के मोदी के मंत्रियों की लिस्ट में शामिल होने की संभावना है. इस वक्त केंद्रीय मंत्रिमंडल में वक्त 53 मंत्री हैं, संभावना है कि नए विस्तार के बाद इसकी संख्या बढ़कर 81 हो सकती है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नारायण तातू राणे, सर्बानंद सोनोवाल, :डॉ. वीरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रामचंद्र प्रसाद सिंह को केंद्रीय मंत्री पद की शपथ दिलाई.