रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले एके एंटनी और शरद पवार, चीन विवाद पर हुई चर्चा

By Tatkaal Khabar / 16-07-2021 03:24:01 am | 10767 Views | 0 Comments
#

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को दो पूर्व रक्षा मंत्रियों और विपक्षी नेताओं एके एंटनी और शरद पवार से मुलाकात की। इस अहम बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक, पवार और एंटनी को सीडीएस और सेना प्रमुख ने चीन सीमा पर मौजूदा हालात को लेकर जानकारी दी है।

सूत्रों ने कहा है कि दोनों पूर्व रक्षामंत्रियों ने सीमा के हालात को लेकर कुछ शंकाएं थीं और उनके कुछ सवाल थे। इस वजह से सरकार ने दोनों को जानकारी देने का फैसला किया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में उनकी शंकाओं को सेना प्रमुख और सीडीएस ने दूर किया।