मॉनसून सत्र: सर्वदलीय बैठक में बोले पीएम मोदी, नियम के मुताबिक हो चर्चा

By Tatkaal Khabar / 18-07-2021 01:29:29 am | 9543 Views | 0 Comments
#

संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू होने वाला है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. पीएम मोदी ने कहा कि बैठक के दौरान सांसदों ने काफी महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं. इसलिए दोनों सदनों में सार्थक बहस होनी चाहिए. उन्होंने सभी दलों को भरोसा दिया है कि उनके द्वारा दिए गए सुझाव पर काम करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे. 

पीएम ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष का सुझाव महत्वपूर्ण होता है और बहस काफी मायने रखती है. इसलिए सार्थक और स्वस्थ चर्चा होनी चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि नियम के मुताबिक हमलोग हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार हैं. पीएम मोदी ने बैठक के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, मॉनसून सत्र से एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया. हमलोग उम्मीद करते हैं कि इस सत्र में प्रोडक्टिव बातचीत होगी. जिस तरह आज की बैठक में चर्चा होगी.  

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की परंपरा के अनुसार लोगों से जुड़े सभी मुद्दे सौहार्दपूर्ण ढंग से उठाना चाहिए और सरकार को भी सही तरीके से चर्चा के दौरान अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए. 
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि मॉनसून सत्र के मद्देनजर ऑल पार्टी मीटिंग में 33 पार्टियों के 40 से ज्यादा नेताओं ने भाग लिया. इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सजेशन महत्वपूर्ण होते हैं. जो जमीन से आता है, उससे डिबेट रिच होती है. पीएम मोदी ने स्वस्थ, सार्थक और शांतिपूर्ण चर्चा होने की मंशा जाहिर की. इसबार सेशन में 31 बिजनेस, 6 ऑर्डिनेंस और 23 बिल महत्वपूर्ण हैं.