UP Bramhin Politics: राम और परशुराम का अपमान करने वालों के मुंह से ब्राह्मण-प्रेम की बात ढोंग:BJP नेता अमरजीत मिश्र

By Tatkaal Khabar / 29-07-2021 03:25:45 am | 15218 Views | 0 Comments
#

कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए लोगों में ठीक (Covid Recovered Patients) होने के बाद कई तरह की शिकायतें देखने को मिल रही है. लेकिन अब एक रिकवर हुए लोगों में ज्यादा बाल झड़ने की दिक्कत (Hair Fall Problem) भी देखी जा रही है. डॉक्टरों ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल (Indraprastha Apollo Hospital) में कोरोना वायरस मरीजों में बालों के झड़ने की शिकायतों में 100 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.Regrow hair in 10 days with these tips - India TV Hindi News  page 2

एक प्रवक्ता के अनुसार, आम तौर पर दक्षिणी दिल्ली के निजी अस्पताल में एक हफ्ते में बालों के झड़ने की चार से पांच शिकायतें दर्ज की जाती हैं. बालों के झड़ने के मामले मई के बीच से बढ़ने लगे और एक रिपोर्ट कहती है कि तब से दोगुने मामले देखने को मिल रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि आमतौर पर, कोविड रोगियों को बीमारी से उबरने के एक महीने बाद बालों के झड़ने की शिकायत होती है. कुछ मामलों में, संक्रमण के दौरान भी बालों का झड़ना देखा जाता है.

आम तौर पर एक दिन में झड़ते हैं 100 बाल
डॉक्टरों ने कहा कि खाने की आदतों में बदलाव, संक्रमण के दौरान बुखार, तनाव, चिंता, अचानक हार्मोनल परिवर्तन और लगातार पोस्ट-कोविड रिएक्शन, बालों के झड़ने के कुछ कारण हैं. डॉक्टर ने बताया कि आम तौर पर एक व्यक्ति के प्रति दिन 100 बाल झड़ते हैं, लेकिन टेलोजेन एफ्लुवियम के कारण यह प्रति दिन 300-400 बाल तक बढ़ सकता है.

क्या है बचाव?
इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के कॉस्मेटिक और प्लास्टिक सर्जरी के सीनियर कंसल्टेंट डॉ शाहीन नूरेज़दान ने कहा, “हमने बालों के झड़ने से संबंधित समस्याओं की शिकायत करने वाले रोगियों की संख्या में दो गुना वृद्धि देखी है. वहीं डॉक्टरों ने सुझाव दिया कि कोविड -19 से ठीक होने के बाद, विटामिन और आयरन के प्राकृतिक खाद्य स्रोतों के साथ-साथ पौष्टिक डायट लेनी चाहिए. आयरन की कमी बालों के झड़ने को बढ़ा सकती है, जबकि प्रोटीन युक्त, संतुलित आहार बालों का झड़ना कम करता है.