.बीएड एवं टीईटी अभ्यर्थियों पर कल प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा की गयी बर्बर लाठीचार्ज

By Tatkaal Khabar / 30-05-2018 02:01:26 am | 8235 Views | 0 Comments
#

लखनऊ 30 मई।
प्रदेश भर के बीएड एवं टीईटी अभ्यर्थियों पर कल प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा की गयी बर्बर लाठीचार्ज की उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अरूण प्रकाश सिंह ने कड़ी निन्दा करते हुए कहा है कि प्रदेश की  सरकार बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के बजाय उन पर लाठी-डण्डे चलवाकर प्रदेश के युवाओं की आवाज दबाने का काम कर रही है। 
प्रवक्ता श्री सिंह ने आगे कहा कि विगत लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था। प्रदेश के 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी किन्तु आज सभी वादे सिर्फ जुमले साबित हो रहे हैं। नौकरी देना तो दूर रहा उल्टे नौकरी मांगने पर उन पर लाठियां बरसायी जा रही हैं। प्रदेश सरकार पूरी तरह अलेाकतांत्रिक रवैये पर उतारू है। लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने और अपना हक मांगने की स्वतंत्रता है किन्तु युवाओं के बल पर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार युवाओं पर लाठियां बरसाकर आदित्यनाथ सरकार नादिरशाही रवैया अख्तियार कर रही है।
श्री सिंह ने कहा कि कैराना लोकसभा चुनाव में 73 बूथों पर कराये गये पुर्नमतदान ने ईवीएम की मशीनों और चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। सबसे बड़ा यक्ष प्रश्न यह है कि ईवीएम मशीनें उन्हीं ग्रामीण अंचलों में खराब हुई हैं जहां मुस्लिम एवं दलित मतदाता सर्वाधिक है। निष्पक्ष चुनाव कराने का चुनाव आयोग के दावे के लिए यह जरूरी है कि आम जनता को निष्पक्षता महसूस होनी चाहिए। चुनाव आयोग को यह भी ध्यान देना चाहिए कि ईवीएम को जिलाधिकारियों के गर्मी, लू, सर्दी और बरसात से भी बचाना होगा। अब समय आ गया है कि सभी राजनीतिक दलों एवं चुनाव आयोग को ईवीएम मशीनों से चुनाव कराये जाने के विकल्प पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।