UP-बिहार और झारखंड में आंधी- तूफान से 40 लोगों की मौत...
आंधी- तूफान ने उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में तबाही मचायी है। अब तक इसकी चपेट में आकर 40 लोगों के मरने की खबर है। इसमें यूपी में 9, झारखंड में 12 और बिहार में 19 लोगों की मौत हुई है। वही 6 लोग घायल हो गए।
सूचना विभाग के प्रधान सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि सोमवार को उन्नाव जिले में बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गयी जबकि 4 अन्य घायल हो गये। वही कानपुर और राय बरेली से भी दो-दो लोगों के मारे जाने की सूचना है।
मौसम विभाग ने आज भी अगले तीन घंटों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान और बारिश की आशंका जताई है। इसमें हरदोई, सीतापुर, फरुखाबाद आदि जिले शामिल हैं। वही पश्चिम राजस्थान में सख़्त गर्मी की वजह से रेड अलर्ट जारी किया गया है