यूपी चुनाव में प्रचार को लेकर बोले मुलायम, पहले शिवपाल फिर अखिलेश की बारी...

By Tatkaal Khabar / 03-02-2017 03:49:47 am | 15563 Views | 0 Comments
#

यूपी में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने साफ कर दिया है कि वह 9 फरवरी को जसवंतनगर से चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगे। पहली रैली शिवपाल सिंह यादव के लिए करेंगे, इसके बाद दूसरी जगह प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा, '9 फरवरी को मैं शिवपाल के लिए जसवंतनगर सीट से चुनाव प्रचार करूंगा,अखिलेश के लिए बाद में प्रचार करूंगा।' गौरतलब है कि शिवपाल जसवंतनगर सीट से सपा के प्रत्याशी हैं। हाल ही में मुलायम ने कहा था कि बेटे अखिलेश के साथ कोई मतभेद नहीं है. वो कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के सभी उम्मीदवारों को अपना आशीर्वाद देंगे साथ ही 9 तारीख से एसपी-कांग्रेस गठबंधन के लिए प्रचार करेंगे। लेकिन फिलहाल मुलायम ने 9 तारीख को जसवंतनगर से शिवपाल यादव के लिए प्रचार करने की बात कही है। अखिलेश के साथ रैली का कार्यक्रम बाद में तय होगा। प्रचार को लेकर मुलायम सिंह लगातार अपने बयान बदल रहे हैं। राजधानी लखनऊ में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की साझा रोड शो के बाद मुलायम ने कहा था कि वे इस गठबंधन के लिए प्रचार नहीं करेंगे।उन्होंने समर्थकों से यह भी अपील की थी कि जिन 105 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है वहां से वे निर्दलीय चुनाव लड़ें। मुलायम ने कहा था, 'मैं इस गठबंधन के खिलाफ हूं, मैं प्रचार में भी हिस्सा नहीं लूंगा, मैं कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वो गठबंधन के खिलाफ खड़े हों और जनता तक अपनी बात पहुंचाएं।' इसके बाद नरम रुख दिखाते हुए मुलायम ने कहा कि उनका आशीर्वाद सपा-कांग्रेस गठबंधन को मिलेगा और वे प्रचार करेंगे।