रोहिणी कोर्ट: जज से महज एक मीटर के फासले पर हुई फायरिंग, वकीलों की ड्रेस में आए हमलावरों ने गोलियां चलाईं
राजधानी दिल्ली में आज दिनदहाड़े रोहिणी कोर्ट परिसर में फायरिंग से हड़कंप मच गया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता कि हुआ क्या है। कोर्ट में दो बदमाशोें ने अंधाधुंध फायरिंग कर कुख्यात बदमाश जितेंद्र मान उर्फ गोगी की हत्या कर दी। वारदात के समय उसे कोर्ट रूम में पेशी के लिए लाया गया था। जबावी कार्रवाई में दिल्ली पुलिस ने भी गोली चलाई। जिसमें दोनों हमलावरों की भी मौके पर ही मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने तीनों शवाें को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोहिणी कोर्ट रूम 207 में एनडीपीएस के एक मामले में जितेंद्र गोगी को पेशी के लिए लाया गया था। कोर्ट में मामले की सुनवाई चल ही रही थी कि वकील की पोशाक पहने दो हमलावरों ने गोगी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि गोगी को तीन से चार गोलियाँ लगी और उसकी अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई। जबकि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी दोनों हमलावरों पर ताबड़तोड़ गोली चलाई। जिसमें उन दोनों हमलावरों की भी गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के सूत्रों के हवाले से यह दावा किया जा रहा है कि गोगी गैंग के सरगना जितेंद्र गोगी पर यह हमला कभी उसका दोस्त रहा और अब उसका धुर विरोधी सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया गैंग के दो हमलावरों ने किया है। टिल्लू गैंग का गोगी के साथ दुश्मनी बहुत पुरानी बताई जाती है।
बता दें कि जितेंद्र गोगी की पेशी एएसजे गगन दीप सिंह के कोर्ट में हो रही थी तभी कोर्ट रूम में पेशी के दौरान गैंगस्टर पर हमला होने से हड़कंप मच गया।