NCB ने मुंबई ड्रग्स मामले में आर्यन खान को समन भेजा, कल हो सकते हैं पेश
मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले की जांच के लिए शनिवार को मुंबई पहुंची एनसीबी की विशेष जांच टीम ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को तलब किया है. हालांकि आजतक के हवाले से जो सूचना आयी है उसके अनुसार आर्यन खान आज एनसीबी की विशेष जांच टीम के सामने उपस्थित नहीं हुए. वे संभवत: कल एनसीबी की विशेष जांच टीम के सामने उपस्थित होंगे, इसके लिए उन्हें फिर से समन भेजा गया है वे संभवत: कल एनसीबी के सामने पेश होंगे.
शुक्रवार को एनसीबी की मुंबई इकाई से आर्यन खान सहित छह मामलों को वापस ले लिया गया था और अब दिल्ली एनसीबी की विशेष जांच टीम इन मामलों की जांच कर रही है.
ऐसी जानकारी मिल रही है कि यह विशेष जांच टीम ड्रग्स पार्टी मामले में आरोपियों का बयान दर्ज कर रही है. आर्यन खान और अरबाज खान का बयान भी टीम दर्ज करेगी.