भारत बायोटेक का दावा- कोवैक्सीन 2-18 आयु वर्ग के लिए सुरक्षित और असरदार

By Tatkaal Khabar / 30-12-2021 03:12:24 am | 9805 Views | 0 Comments
#

देश में कोरोना वायरस फिर से अपने पैर पसार रहा है, जहां गुरुवार को 13 हजार से ज्यादा केस सामने आए। इसके अलावा ओमिक्रॉन वेरिएंट के भी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। हाल ही में भारत सरकार ने 18 साल से कम उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगाने का ऐलान किया था। जिस पर अब भारत बॉयोटेक ने राहत भरी खबर दी है। उनके मुताबिक 2 से 18 आयु वर्ग में भी उनकी वैक्सीन काफी प्रभावी है।

भारत बायोटेक के मुताबिक उन्होंने 2 से 18 आयु वर्ग पर अपनी कोवैक्सीन का ट्रायल किया था। जिसके दूसरे और तीसरे फेस में पता चला कि ये वैक्सीन बच्चों के लिए पूरी तरह से सेफ है। इसके अलावा जो वालंटियर इसमें शामिल हैं, उनमें अच्छी मात्रा में एंटीबॉडी बनी। अच्छी बात ये रही कि वैक्सीन लेने वालों में किसी तरह का गंभीर साइड-इफेक्ट नहीं दिखा। ऐसे में ये निष्कर्ष निकलता है कि कोवैक्सीन 2-18 आयु वर्ग के लिए सही रहेगी।

15-18 आयु वर्ग को लगेगी वैक्सीन हाल ही में पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया था। उस दौरान उन्होंने तीन अहम ऐलान किए, जिसमें 15 से 18 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने की बात थी। इसके लिए 3 जनवरी से अभियान शुरू होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस आयु वर्ग के 8 करोड़ बच्चे देश में हैं, ऐसे में वैक्सीन लग जाने से वो कोरोना से सुरक्षित हो जाएंगे। इसके अलावा गंभीर बीमारी से ग्रसित बुजुर्गों और स्वास्थ्य कर्मियों को प्रिकॉशन डोज दी जाएगी। 
ओमिक्रॉन से बनी एंटीबॉडी कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से भी बचाएगी: स्टडी तेजी से बढ़ रहे मामले आपको बता दें कि देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 961 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें सर्वाधिक दिल्ली में 263 हैं। इसके अलावा रोजाना के केस की बात करें तो 13154 नए मरीज देश में मिले थे। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 82,402 हो गई।