भारत-पाक सीमा के पास अमृतसर में 5 किलो वजनी IED मिली, 2.7 किलो RDX भी शामिल
पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास अटारी-बचीविंड रोड पर पड़े एक बैग में रखा गया एक आईईडी और कुछ भारतीय नोट शुक्रवार को मिले. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने राज्य में विधानसभा चुनाव से ठीक एक महीने पहले मादक पदार्थ और विस्फोटकों के बारे में एक विशिष्ट सूचना के आधार पर एक तलाशी अभियान शुरू किया और बैग बरामद किया.
यह बरामदगी ऐसे समय हुई है, जब राष्ट्रीय राजधानी के गाजीपुर फूल मंडी में एक लावारिस बैग के अंदर आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट वाला एक आईईडी मिला. अमृतसर में आईईडी बरामद होने के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. मौके पर मौजूद एसटीएफ के सहायक महानिरीक्षक रशपाल सिंह ने फोन पर कहा, ”…5 किलोग्राम वजनी आईईडी… अटारी-बचीविंड रोड पर एक बैग में मिला. कुछ भारतीय नोट भी मिले हैं. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों और बम निरोधक दस्ते के सदस्यों को घटनास्थल पर बुलाया गया है और आगे की जांच जारी है.