दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों में मामूली कमी, पर बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा

By Tatkaal Khabar / 20-01-2022 02:57:28 am | 10658 Views | 0 Comments
#

देश में कोरोना वायरस अपने चरम पर है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार आ रहे हैं। हालांकि, पिछले कई दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखी गई है। एक समय दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 28,000 तक पहुंच गए थे। पिछले 24 घंटे की बात करें तो दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामले 12306 आए हैं। लेकिन चिंता की बात तो यह है कि मौत के आंकड़ों में वृद्धि हुई है। पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में 43 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण दर 21.48% बना हुआ है। दिल्ली में कुछ समय पहले संक्रमण दर 30 फ़ीसदी के आसपास पहुंच चुका था।

पिछले कुछ दिनों से पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट देखी गई है जबकि मामले भी कम आ रहे हैं। लेकिन मौत के मामलों ने अब टेंशन बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। पिछले 24 घंटे में 43 लोगों की मौत हुई है। यह आकड़ा 10 जून के बाद 1 दिन में सबसे ज्यादा मौत की है। आपको बता दें कि 10 जून को राष्ट्रीय राजधानी में 44 मरीजों की मौत हुई थी। फिलहाल दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 68730  है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 18815 लोग ठीक हुए हैं। दूसरी ओर स्वास्थ्य विशेषज्ञों का दावा है कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की तुलना में इस बार मौत के आंकड़ों में कमी देखी जा रही है।

यह भी कहा जा रहा है कि मरने वाले अधिकांश लोग सिर्फ कोरोना वायरस से ही संक्रमित नहीं है बल्कि उन्हें अन्य गंभीर बीमारियां भी हैं। दिल्ली में नए साल में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार वृद्धि देखी गई।