रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की सीएम योगी की तारीफ
गाजियाबाद (Ghaziabad) जनपद के मोदीनगर में गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की जमकर तारीफ की। राजनाथ सिंह ने यूपी की अर्थव्यवस्था में हुए सुधार को लेकर तारीफ करते हुए योगी आदित्यनाथ को खुद से बेहतर मुख्यमंत्री बताया।
5 साल में बढ़ी यूपी की इकॉनमी
इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आबादी बहुत अधिक होने के बावजूद इसकी अर्थव्यवस्था कई राज्यों से पीछे थी, लेकिन पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 5 साल के भीतर यूपी की इकॉनमी 11 लाख करोड़ रुपए से बढ़ाकर 21 लाख करोड़ रुपए की हो गई है। कारोबारी सुगमता के मामले में राज्य अब नंबर 2 है। आंकड़े तो बहुत दिए जा सकते हैं, लेकिन मैं सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के आंकड़े ही रख रहा हूं।
उन्होंने कहा कि विकास की पहली शर्त होती है कानून व्यवस्था। कानून व्यवस्था अच्छी नहीं होगी तो किसी राज्य का विकास नहीं हो सकता है। मैं तो कहता हूं कि जब होगा कानून का शासन तब विकास करेगा योगासन। यूपी में जो हालात बने हैं, योगासान 84 होते हैं, इनमें से 83 यहां योगसान विकास यहां कर रहा है, 84वां हमने छोड़ दिया है। वह आसन है शीर्षासन, हमने कहा यह आसन विपक्ष करेगा।
योगी आदित्यनाथ मुझसे बेहतर मुख्यमंत्री
राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं भी पांच साल मुख्यमंत्री रहा हूं, लेकिन मैं कह सकता हूं कि योगी मुझसे बेहतर मुख्यमंत्री हैं। मैं जो भी कह रहा हूं वह सोच-समझकर कह रहा हूं, नाप तौलकर कह रहा हूं। वहीं, इसके बाद पीएम मोदी की तारीफ करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि इस सच्चाई को कोई नकार नहीं कर सकता है, भले ही हमारा धुर विरोधी हो, यह कह सकता है कि मोदी जी के शासन में यह काम हुआ या नहीं हुआ या और होना चाहिए था।