लोकसभा में राहुल गांधी ने न्यायपालिका और चुनाव आयोग को लेकर दिया ये बड़ा बयान

By Tatkaal Khabar / 02-02-2022 03:54:19 am | 10528 Views | 0 Comments
#


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के तहत विपक्ष की ओर से भाषण दिया। अपने भाषण में राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के मुद्दे पर ये सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। जानिए राहुल गांधी ने अपने भाषण में अभी तक क्या-क्या कहा - राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस सरकार ने भारत में दो हिंदुस्तान बनाकर रखे हैं, जिसमें एक है अमीरों का हिंदुस्तान और दूसरा है गरीबों का हिंदुस्तान। राहुल गांधी ने कहा कि बेरोजगारी के मुद्दे पर यह सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। 

 राहुल गांधी ने कहा कि आप रोजगार देने की बात करते हैं, लेकिन 2021 में 3 करोड़ युवाओं की नौकरी चली गई। आज भारत पिछले 50 साल में सबसे अधिक बेरोजगारी का सामना कर रहा है। आप मेड इन इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया की बात करते हैं, लेकिन युवाओं को वह रोजगार नहीं मिला, जो उन्हें मिलना चाहिए था। जो उनके पास था वह भी उनसे छीन गया है। - राहुल गांधी ने आगे कहा कि यूपीए की सरकार में 27 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया था, जबकि मोदी सरकार में 23 करोड़ लोगों को गरीबी में डाल दिया गया है। - राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार असंगठित सेक्टर को खत्म कर चुकी है, इस सरकार ने सबकुछ अडाणी को दे दिया है। गलत जीएसटी, नोटबंदी और कोरोना से असंगठित सेक्टर (स्मॉल इंडस्ट्री) खत्म हो गए हैं, इसलिए भारत में अब मेक इन इंडिया जैसा कुछ नहीं है, क्योंकि इस सराकर ने मेक इन इंडिया को खत्म कर दिया है। राहुल गाधी ने कहा कि पिछले 5 साल में 46 फीसदी मैन्यफैक्चरिंग जॉब्स खत्म हुई हैं।