UP First Phase Voting: यूपी में पहले चरण की 58 सीटों पर 6 बजे तक 59.61% वोटिंग

By Tatkaal Khabar / 10-02-2022 03:01:27 am | 8742 Views | 0 Comments
#

UP Election 2022 : यूपी चुनाव में पहले चरण में बंपर वोटिंग, कैराना में सबसे ज्‍यादा 65.30% मतदान
नोएडा/मथुरा/मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश (UP Election) में गुरुवार 10 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग (First Phase Voting) खत्म हो गई है। पहले फेज में मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा की 58 सीटों पर 59.61% मतदान हुआ है। मतदान केंद्रों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई, जो शाम को छह बजे तक जारी रही


पश्चिमी यूपी के जाट बेल्ट में वोटिंग बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है। यहां मुजफ्फरनगर से लेकर कैराना तक का मुद्दा गरमाया रहा। साथ ही किसान और मुस्लिम भी कई सीटों पर महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा का इस सीटों पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। इन 58 में से 53 सीटों पर कमल खिला था। बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी को दो-दो और राष्ट्रीय लोकदल को एक सीट मिली थी। इस बार सपा और आरएलडी गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। देखिए हर अपडेट्स...

6 बजे तक 59.61% प्रतिशत वोटिंग
पहले चरण में शाम बजे तक कुल 57.79% प्रतिशत मतदान हुआ है। आगरा में औसतन 56.61 प्रतिशत, अलीगढ़ में 57.25, बागपत में 61.35, बुलंदशहर में 50.81, गौतमबुद्ध नगर में 54.77, गाजियाबाद में 54.77, हापुड़ में 60.50, मथुरा में 58.51, मेरठ में 58.57, मुजफ्फरनगर में 62.14 तथा शामली में 61.78 प्रतिशत मतदान हुआ है।

5 बजे तक 57.79% प्रतिशत वोटिंग
पहले चरण में शाम बजे तक कुल 57.79% प्रतिशत मतदान हुआ है। आगरा में औसतन 56.61 प्रतिशत, अलीगढ़ में 57.25, बागपत में 61.35, बुलंदशहर में 50.81, गौतमबुद्ध नगर में 54.77, गाजियाबाद में 54.77, हापुड़ में 60.50, मथुरा में 58.51, मेरठ में 58.57, मुजफ्फरनगर में 62.14 तथा शामली में 61.78 प्रतिशत मतदान हुआ है।



3 बजे तक 48.24 प्रतिशत वोटिंग
पहले चरण में दोपहर 3 बजे तक कुल 48.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। आगरा में औसतन 47.53 प्रतिशत, अलीगढ़ में 45.89, बागपत में 50.21, बुलंदशहर में 50.81, गौतमबुद्ध नगर में 48.29, गाजियाबाद में 44.88, हापुड़ में 51.67, मथुरा में 49.17, मेरठ में 47.86, मुजफ्फरनगर में 52.23 तथा शामली में 53.13 प्रतिशत मतदान हुआ है।

गौतमबुद्धनगर में 54.77% पड़ा वोट
गौतमबुद्धनगर जिले में शाम के 5 बजे तक 47.25 प्रतिशत वोट पड़ा है। नोएडा में 43 प्रतिशत, दादरी में 49 प्रतिशत, जेवर में 52.87 प्रतिशत वोट पड़ा है।

RLD चीफ जयंत चौधरी ने कहा, 'मैं मथुरा का वोटर हूं। अभी बिजनौर में चुनाव प्रचार में लगा हुआ हूं। मेरी पत्नी ने सुबह ही वोट डाल दिया था। मेरी कोशिश रहेगी कि शाम 6 बजे तक मथुरा पहुंचकर वोट डाल सकूं।'



लिस्ट में सपा नेता का नाम ही नहीं
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं एमएलसी राजेंद्र चौधरी के दोनों भाईयों का नाम भी लिस्ट में नहीं मिला, जिस वजह से दोनों वोट नहीं डाल सके। यह बात उन्हें तब पता चली, जब वे वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे। काफी देर तक मतदाता सूची में अपना नाम तलाशते रहे, लेकिन नहीं मिला। बिना वोट डाले ही उन्हें घर लौटना पड़ा।

शामली में पड़े सबसे अधिक वोट
पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक आगरा में औसतन 36.93 प्रतिशत, अलीगढ़ में 32.07, बागपत में 38.01, बुलंदशहर में 37.03, गौतमबुद्ध नगर में 30.53, गाजियाबाद में 33.40, हापुड़ में 39.97, मथुरा में 36.26, मेरठ में 34.51, मुजफ्फरनगर में 35.73 तथा शामली में 41.16 प्रतिशत मतदान हुआ है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दोपहर एक बजे तक 35.03 प्रतिशत की वोटिंग हो चुकी है। पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर हो रहा है मतदान।


खराब EVM पर अखिलेश ने चुनाव आयोग से की अपील
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा- चुनाव आयोग से अपील है और साथ ही यह अपेक्षा है कि जहां भी EVM खराब होने या जानबूझकर मतदान धीमे कराए जाने के आरोप लग रहे हैं, उन मतदान केंद्रों पर वो तत्काल यथोचित कार्रवाई करे। 'सुचारू और निष्पक्ष मतदान' चुनाव आयोग की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।

मथुरा जिले की मांट सीट से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी संजय लाठर ने परिवार सहित मतदान करने के बाद कहा कि लोगों में गठबंधन को लेकर खासा उत्साह है। वर्तमान विधायक 8 बार से चुने जा रहे हैं फिर भी मांट सबसे पिछड़ा इलाका है।

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मुजफ्फरनगर में वोट डालने के बाद कहा- पहले यह इलाका क्राइम कैपिटल के तौर पर जाना जाता था। लेकिन अब माफिया राज नहीं बल्कि कानून व्यवस्था का राज है।



पहले चरण के चुनाव के लिए 10 हजार 853 वोटिंग सेंटर
पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 10,853 मतदान केंद्र और 26027 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 48 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 2,175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं।

सुबह 11 बजे तक 20.03 प्रतिशत तक मतदान
पहले चरण में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 11 बजे तक 20.03 प्रतिशत तक मतदान हुआ। भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए मतदान प्रतिशत। इसमें आगरा में 20.30% मतदान, अलीगढ़ में 17.91% मतदान, बागपत में 22.30% मतदान, बुलंदशहर में 21.62% मतदान, गौतमबुद्ध नगर में 19.23% मतदान, गाजियाबाद में 18.24% मतदान, हापुड़ में 22.80% मतदान, मथुरा में 20.73% मतदान, मेरठ में 18.54% मतदान, मुजफ्फरनगर में 22.65% मतदान, शामली में 22.83% मतदान हुआ।