Manipur Election: कांग्रेस में बहुत थोड़ी जान बची है, आमजन ने जरा सा धक्का मारा तो मणिपुर से पूरी तरह साफ हो जाएगी- राजनाथ सिंह

By Tatkaal Khabar / 14-02-2022 03:12:52 am | 10181 Views | 0 Comments
#

मणिपुर विधानसभा चुनाव (Manipur assembly election 2022) के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. इस बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने राज्य में दो जगह रैलियों को संबोधित किया. उन्होंने इंफाल में कहा, ‘कांग्रेस (Congress) ने पूर्वोत्तर क्षेत्र की उपेक्षा की है. पिछले तीन सालों में ‘बंद’ की कोई घटना नहीं हुई और मुठभेड़ों में कोई निर्दोष व्यक्ति नहीं मारा गया. मुझे यह बताया गया है कि यदी कोई दिल्ली से आता था तो लोग कहते थे कि इंडिया से आए हैं. यह चीज अब बदली है. नार्थ ईस्ट हमारा अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा. पहले यह दिल्ली से दूर था, लेकिन अब यह प्रधानमंत्री, सरकार और हम सब के दिल के करीब है.’

वहीं, उन्होंने थंगमीबंद में कहा, ‘कांग्रेस पार्टी अब हर्टलैंड से साफ हो चुकी है और सिर्फ हिल लैंड में ही थोड़ी बहुत बची हुई है. आपने थोड़ा सा धक्का मारा तो इस बार कांग्रेस यहां से पूरी तरह ‘गो वेंट गोन’ होने वाली है. हमारे विकास का एक विश्वसनीय ट्रैक रिकॉर्ड है जो आप देख सकते हैं. जहां हमारा विश्वसनीय ट्रैक रिकॉर्ड है, वहीं कांग्रेस का एक टूटा हुआ रिकॉर्ड है, जिनकी सुई इस बात पर आज भी अटकी है कि बीजेपी वाले अल्पसंख्यक विरोधी है. हम जाति, पंथ और धर्म के आधार पर राजनीति नहीं करते हैं.’

पिछले पांच सालों में मणिपुर में काफी बदलाव हुआ- रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री ने लंगथबल मंडल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मणिपुर के लोगों का स्वभाव ही अनूठा है. यहां जनता अपने उम्मीदवारों को सुनने आती है तो साथ में उपहार लेकर आती है. पिछले पांच सालों में मणिपुर में काफी बदलाव हुआ है. पांच साल पहले मणिपुर की गिनती एक ऐसे उत्तर पूर्वी राज्य के रूप में होती थी जहां केवल हिंसा की घटनाओं की चर्चा होती थी. मगर आज यहां हिंसा नहीं विकास का आत्मविश्वास साफ दिखाई देता है.’

उन्होंने कहा, ‘अभी कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर मैंने एक वीडियो देखा जिसमें एक मालगाड़ी मणिपुर के एक रेलवे स्टेशन पर आती है और उसका स्वागत मणिपुर के लोग म्यूजिक और डांस के साथ कर रहे हैं. आजादी के लगभग 75 साल लग गए मणिपुर तक रेल कनेक्टिविटी पहली बार देने का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.’

उत्तर पूर्व का ‘चेहरा’ और ‘भाग्य’ दोनों तेजी से बदल रहे हैं- राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा, ‘पिछले सत्तर सालों में जिस कांग्रेस की सरकार यहां ज्यादातर समय रही है उसने किस तरह मणिपुर और अन्य उत्तर पूर्वी राज्य की उपेक्षा की है, यह कांग्रेस के विकास विरोधी और उत्तर पूर्वी राज्य विरोधी सोच को दर्शाती है. आजादी के बाद अगर किसी प्रधानमंत्री ने उत्तर पूर्वी राज्यों की चिंता की तो वे हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की. उन्होंने उत्तर पूर्वी राज्यों के विकास के लिए एक अलग मंत्रालय बनाया, स्पेशल पैकेज दिया.’