कुर्सी बचाने में जुटे कांग्रेस के लोग अपने ही नेताओं की खोल रहे पोल पट्टी, पंजाब को स्थिर सरकार नहीं दे सकते- पीएम मोदी

By Tatkaal Khabar / 14-02-2022 03:45:18 am | 11305 Views | 0 Comments
#

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को जालंधर (Jalandhar) पहुंचे और चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने कहा, आज कांग्रेस के लोग अपने ही नेताओं की सारी पोल पट्टी खोल रहे हैं.

उन्होंने कहा, पंजाब को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो देश की सुरक्षा के लिए गंभीर रहकर काम करे. कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि वो कभी पंजाब के लिए काम नहीं कर सकती और जो काम करना भी चाहता है, वो उसके आगे हजार रोड़े खड़े कर देती है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज कांग्रेस पार्टी की क्या गति है, आज उनकी अपनी ही पार्टी बिखर रही है. कांग्रेस के लोग अपने नेताओं की सारी पोल पट्टी खोल रहे हैं. आपस में लड़ रहे लोग पंजाब को स्थिर सरकार नहीं दे सकते हैं. अपनी कुर्सी बचाने में जुटे ये लोग पंजाब का विकास नहीं कर सकते हैं. 

‘रिमोट कंट्रोल से चल रही कांग्रेस की सारी सरकारें’

उन्होंने कहा, कांग्रेस की सारी सरकारें रिमोट कंट्रोल से दिल्ली से एक परिवार चलाता है. संविधान के आधार पर वो सरकारें नहीं चलती. अभी पंजाब में व्यापार-कारोबार को जिस तरह माफियाओं के कब्जे में दे दिया गया है, ये खेल बीजेपी सरकार में नहीं चलने दिया जाएगा. बीजेपी की सरकार में यहां का व्यापारी, बिना किसी अत्याचार के, बिना किसी खौफ के अपना व्यापार करेगा.

पीएम मोदी ने आगे कहा, आजादी के बाद इतने दशकों में पंजाब के पास कम ही विकल्प रहे. हम जब अकाली दल के साथ थे, तो उन्हें बड़ा भाई मानकर हमेशा हमने अपनी छोटी भूमिका को स्वीकार किया था. दिल में सिर्फ एक ही बात थी कि जिस बात में पंजाब का भला होगा वही करेंगे.

बता दें, पीएम मोदी के पंजाब दौरे के लिए सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए. चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा है. पीएम पहले आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन तक वायुसेना के विमान से पहुंचे. इसके बाद वहां से जालंधर के पीएपी ग्राउंड तक हेलीकॉप्टर से गए. इसके बावजूद आदमपुर से जालंधर तक सड़क मार्ग पर भी सुरक्षा कड़ी की गई, क्योंकि एक किसान संगठन ने उनके घेराव की धमकी दी थी.