उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022): पीएम ने कहा, ''यह मोदी है देकर रहेगा

By Tatkaal Khabar / 16-02-2022 02:51:42 am | 19724 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के तीसरे चरण से पहले सीतापुर (Sitapur) में प्रचार के लिए पहुंचे पीएम मोदी (PM Modi) ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर हमला किया। उन्होंने अपनी सरकार को संत रविदास के मंत्र पर चलने वाली बताते हुए कहा कि वह गरीब घर हैं और इसलिए गरीबों का दर्द और जरूरत जानते हैं। पीएम मोदी ने गरीबों के लिए किए काम गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लोगों को अभी मकान नहीं मिला है उनका नंबर आगे आ सकता है। पीएम ने कहा, ''यह मोदी है देकर रहेगा।'' 
पीएम मोदी ने कहा कि याद रखिए यूपी में भाजपा सरकार होने का मतलब है दंगाराज, माफियाराज, गुंडाराज इनपर बराबर कंट्रोल। यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है कि पर्व-त्योहार मनाने की पूरी स्वतंत्रता। यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है बेटियों की सुरक्षा। यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है कि गरीब के कल्याण के लिए निरंतर काम। 

 

 
संत रविदास की जन्मस्थली वाराणसी से सांसद होने पर खुद को भाग्यशाली बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार बनारस में रविदास मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण का काम कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि संत रविदास की प्रेरणा से सरकार 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के मंत्र पर चल रही है। ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट-बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न। संत रविदास का दोहा बता पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने 100 साल की सबसे बड़ी महामारी में गरीबों को मुफ्त राशन दिया। 
'5 साल में 34 लाख घर बनाए, आपका नंबर भी लगने वाला है'
डबल इंजन की सरकार डबल शक्ति से यूपी को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए, गरीब को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है। गरीब, पिछड़े, दलित भाई-बहनों का सपना था कि उनके पास भी अपना पक्का घर हो। भाजपा सरकार ने 5 साल में सिर्फ यूपी में 34 लाख पक्के घर बनाकर गरीबों को दिए हैं। और आज गरीब पक्के घर में रहने लगा है। और जिनको अभी घर मिला नहीं है, उनको भी विश्वास दिलाता हूं यह काम अभी भी तेजी से चल रहा है। आने वाले दिनों में आपका नंबर लगने वाला है। यह मोदी है, करके रहेगा, देकर रहेगा।''
'गरीब को भूखा ना सोना पड़े, इसके लिए हम जागते रहे'
पीएम मोदी ने कहा, ''गरीब का राशन जो पहले माफिया लूट लेता था, उसका एक-एक दाना आज गरीब के घर पहुंच रहा है। इस पूरे कालखंड में मेरा ये फोकस रहा कि किसी गरीब के घर में ऐसा दिन नहीं आना चाहिए, जिसमें उसके घर का चूल्हा न जले। गरीब को भूखा न सोना पड़े, इसके लिए हम जागते रहे हैं। सरकार ने इस पर 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर रही है। गरीब भले ही किसी भी वर्ग का हो, दलित हो, पिछड़ा हो वो जानता है कि किसने संकट के समय साथ दिया और कौन संकट के समय लापता हो गया था, ये गरीब बराबर जानता है।'' पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों को मुफ्त इलाज के लिए 'आयुष्मान भारत योजना' का लाभ दिया तो यूपी में 2 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण करके माता-बहनों की बहुत बड़ी परेशानी दूर की।
'छोटा था तो सुनता था सीतापुर का नाम'
पीएम मोदी ने बचपन को याद करते हुए कहा कि वह जब छोटे थे तो सीतापुर का नाम सुनते थे, लेकिन तब पता नहीं था कि यह कहां है। पीएम ने कहा, ''बचपन में मैंने सीतापुर का बहुत नाम सुना था। जब मैं छोटा था मेरे गांव में सीतापुर सुनता था। तब यह नहीं मालूम था कि कहां पड़ता है। हम तो सोचते थे कि गुजरात ही कहीं कहीं होगा। क्योंकि जो अच्छे घर के लोग होते तो आंख का इलाज कराने सीतापुर आते थे।'' पीएम मोदी ने कहा कि सीतापुर के दरी वालों का काम पूरी दुनिया में जाए इसके लिए योगी सरकार 'एक जनपद एक उत्पाद' योजना लेकर आई। पीएम ने 'लोकल फॉर वोकल' में सरकार का साथ ना देने का आरोप लगाकर विपक्ष पर निशाना साधा।