Weather Forecast: इस सप्ताह लग सकता है लू की रफ्तार पर ब्रेक,हो सकती है बारिश
उत्तर भारत में चल रही भीषण लू से लोगों का थोड़ी राहत मिली है. क्योंकि रविवार सुबह से ही हल्की हवा और आसमान में छाए आंशिक बादलों से इसमें कमी दर्ज की गई है लेकिन अभी भी लू का प्रकोप पूरी तरह से कम नहीं हुआ है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में 2 मई तक हीटवेव की स्थिति बनी रह सकती है. हालांकि इसके बाद लू में कमी आएगी. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में 3 और 4 मई को धूल भरी आंधी के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक, मंगलवार 2 मई तक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी, लेकिन उसके बाद इसके कम होने की संभावना है. जिसके चलते दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में 3 और 4 मई को धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी 2 मई से 4 मई तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. जबकि राजस्थान में 2 और 3 मई को गरज के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, 5 मई के आसपास दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा. जिसके चलते पूर्वोत्तर भारत में 4 मई तक बारिश होने की संभावना है. वहीं असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 2 से 4 मई के बीच भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, मौसम विभाग ने 4 मई के आसपास दक्षिण अंडमान सागर और उसके पड़ोस में एक चक्रवाती परिसंचरण की भविष्यवाणी की है. जिसके चलते 05 मई को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
इस दौरान यहां तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार लेकर 60 किमी प्रति घंटे तक) चलेंगी. जिसके 5 और 6 मई को दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर होने की संभावना है. इसके साथ ही मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा. जिससे अगले दो दिनों में जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 3 मई को जम्मू और कश्मीर में और 3 और 4 मई को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है. वहीं दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ में धूल भरी आंधी के साथ बिजली गरज सकती