पीएम मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, विश्व के इन नेताओं को पछाड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत विश्व के कई नेताओं को इस लिस्ट में काफी पीछे छोड़ दिया। ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ की ओर से जारी एक सर्वेक्षण में पीएम मोदी 76% रेटिंग मिली है, जबकि मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर ने दूसरा स्थान हासिल किया है।
बता दें कि ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ एक ग्लोबल डिसिजन इंटेलिजेंस फर्म है। इस कंपनी का काम ग्लोबल लेबल पर डेटा इंटेलीजेंस का है। मॉर्निंग कंसल्ट को सबसे तेज ग्रोथ करने वाली टेक्नोलॉजी बेस्ड कंपनी माना जाता है। यहां शीर्ष 10 सबसे लोकप्रिय विश्व नेताओं की लिस्ट है।
नरेंद्र मोदी (भारत) 76%
एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर (मैक्सिको) 61%
एंथोनी अल्बनीज (ऑस्ट्रेलिया) 55%
एलन बेर्सेट (स्वीट्जरलैंड) 53%
लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा (ब्राजील) 49%
जियोर्जिया मेलोनी (इटली) 49%
जो बाइडेन (अमेरिका) 41%
अलेक्जेंडर डी क्रू (बेल्जियम) 39%
जस्टिन ट्रूडो (कनाडा) 39%
पेड्रो सांचेज (स्पेन) 38%
वेबसाइट ने कहा कि नवीनतम रेटिंग 22-28 मार्च 2023 तक एकत्र किए गए आंकड़ों पर आधारित हैं। रेटिंग प्रत्येक देश में एडल्ट निवासियों की सात-दिवसीय औसत पर आधारित होती है, जिसमें सैंपल साइज देश के अनुसार अलग-अलग होता है। 5 मार्च को संगठन की ओर से शेयर किए गए अपने पिछले सर्वेक्षण में पीएम मोदी ने 78% रेटिंग के साथ अपना शीर्ष स्थान बनाए रखा था।