आतंकी हमला था आर्मी ट्रक में आग लगने की वजह, सेना ने की पुष्टि

By Tatkaal Khabar / 20-04-2023 03:31:50 am | 4789 Views | 0 Comments
#

पुंछ. जम्मू कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को भारतीय सेना के ट्रक (Indian Army Truck Fire) में लगी आग की घटना आतंकी हमला थी. भारतीय सेना ने खुद इसकी पुष्टि की है. इस हमले में अब तक 5 सैनिकों के शहीद होने की खबर है. भारतीय सेना की ओर से इस हमले को लेकर बताया गया कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में अज्ञात आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड के इस्तेमाल के चलते सेना के ट्रक में आग लगने की घटना हुई. आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट (Rashtriya Rifles Unit) के 5 जवानों की जान चली गई, जबकि एक घायल अस्पताल में भर्ती है, जहां उनका उचित इलाज किया जा रहा है.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि “आज, लगभग 1500 बजे, राजौरी सेक्टर में भीम्बर गली और पुंछ के बीच चल रहे सेना के एक वाहन पर भारी बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी की. आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड के इस्तेमाल के कारण वाहन में आग लग गई.”

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस आतंकवादी हमले में पांच सैनिकों के शहीद होने के बारे में जानकारी दी. रक्षा सूत्रों की ओर से बताया गया है कि भारतीय सेना के जवान जमीन पर स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उचित कार्रवाई कर रहे हैं.

बयान में आगे कहा गया कि क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के पांच कर्मियों की जान चली गई है. इसमें बताया गया, “गंभीर रूप से घायल एक अन्य सैनिक को तुरंत राजौरी के सेना अस्पताल ले जाया गया और उसका इलाज चल रहा है. अपराधियों का पता लगाने के लिए अभियान जारी है.”