देशभर पर कल मनाया जाएगा ईद का त्योहार, शिया सुन्नी चांद कमेटियों ने किया ऐलान

By Tatkaal Khabar / 21-04-2023 02:53:01 am | 5159 Views | 0 Comments
#

देशभर पर कल ईद का त्योहार मनाया जाएगा. शिया सुन्नी चांद कमेटियों ने ऐलान किया है. आपको बता दें, देश में शुक्रवार की शाम को ईद का चांद नजर आया.
Ramadan Moon Sighting 2023 in India Ramzan ka chand live updates ramzan  start date - Ramadan Moon Sighting 2023 in India

 इसी के साथ अब शनिवार (22 अप्रैल) को ईद मनाई जाएगी. रांची, गुवाहाटी, हैदराबाद, लखनऊ में चांद नजर आया है. लखनऊ से शिया चांद कमेटी ने चांद के दिखने का एलान किया है. अरब देशों सऊदी अरब, यूएई, कतर समेत खाड़ी देशों में शुक्रवार (21 अप्रैल) को ईद उल फितर यानी मीठी ईद की मिठास घुली रही. यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे.