देशभर पर कल मनाया जाएगा ईद का त्योहार, शिया सुन्नी चांद कमेटियों ने किया ऐलान
 
							
																देशभर पर कल ईद का त्योहार मनाया जाएगा. शिया सुन्नी चांद कमेटियों ने ऐलान किया है. आपको बता दें, देश में शुक्रवार की शाम को ईद का चांद नजर आया.
 इसी के साथ अब शनिवार (22 अप्रैल) को ईद मनाई जाएगी. रांची, गुवाहाटी, हैदराबाद, लखनऊ में चांद नजर आया है. लखनऊ से शिया चांद कमेटी ने चांद के दिखने का एलान किया है. अरब देशों सऊदी अरब, यूएई, कतर समेत खाड़ी देशों में शुक्रवार (21 अप्रैल) को ईद उल फितर यानी मीठी ईद की मिठास घुली रही. यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे.