कोच्चि में PM Modi बोले-'अब हम सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था कहलाते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत न्यू इंडिया के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। भारत वैश्विक जिम्मेदारियों को उठा रहा है। देश के युवा और केरल ने भारत की विकास यात्रा का नेतृत्व करने के लिए कदम बढ़ाया है।
पीएम मोदी सोमवार को केरल के कोच्चि में युवम कॉन्क्लेव को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज हर कोई कह रहा है कि 21वीं सदी भारत की है। भारत एक ऐसा देश है, जिसके पास युवा शक्ति का अथाह भंडार है। पहले सोच थी कि इस देश में कुछ नहीं बदल सकता, लेकिन अब सोच है कि यह देश पूरी दुनिया को बदल सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि एक समय था जब भारत की गिनती कमजोर देश के रूप में होती थी। लेकिन अब हम सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था कहलाते हैं। यह आप ही युवा हैं, जिन्होंने इसे संभव बनाया है। इसलिए मुझे देश के युवाओं पर सबसे ज्यादा भरोसा है।
देश भर में ईद-उल-फितर की धूम PM मोदी और राष्ट्रपति ने दी बधाई
उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी कोच्चि में आईएनएस गरुड़ नौसेना हवाई स्टेशन पर उतरे। यहां कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। ईसाई समुदाय के वरिष्ठ पादरियों के साथ बैठक करेंगे। कोच्चि में रोड शो के दौरान पैदल मार्च भी किया। मंगलवार दोपहर को केरल से गुजरात रवाना होंगे।