Imran Khan Arrested: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार, सेना पर मारपीट का आरोप

By Tatkaal Khabar / 09-05-2023 03:43:15 am | 5676 Views | 0 Comments
#

Imran Khan Arrested: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया है. मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश होने पहुंचे इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार कर दिया. इमरान खान की गिरफ्तारी पर उनके और उनकी पार्टी के सर्मथक जबरदस्त विरोध कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए इस्लामाबाद धारा 144 लागू कर दी गई है. इमरान खान की पार्टी पीटीआई की नेता मुसर्रत चीमा ने एक ट्वीट कर दावा किया कि, वे लोग इमरान खान को टॉर्चर कर रहे हैं. वे इमरान खान को पीट रहे हैं. पीटीआई ने जो वीडियो ट्वीट किया है उसमें इमरान खान के वकील जख्मी दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 'अल कादिर ट्रस्ट' के केस में गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस्लामाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि कोर्ट के नियमों का उल्लंघन हुआ है. कोर्ट में पेश होने से ठीक पहले इमरान खान को गिरफ्तार किया गया. चीफ जस्टिस ने 15 मिनट में IG इस्लामाबाद, गृह सचिव को तलब किया है. अगर 15 मिनट में IG इस्लामाबाद, गृह सचिव नहीं आये तो मुख्यमंत्री को आना पड़ेगा. उधर पुलिस का कहना है कि किसी को भी प्रताड़ित नहीं किया गया है.  

पीटीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने भी इमरान के वकील का वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि वह आईएचसी के बाहर बुरी तरह से घायल हैं. इमरान खान के वकील के साथ भी मारपीट की गई है. इमरान खान के वकील का खून बह रहा है. इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बाहर भारी संख्या में भीड़ मौजूद है.

बता दें कि इससे पहले इमरान खान ने कोर्ट के सामने ये बात रखी थी कि उनकी जान को खतरा है. वो इससे पहले जब भी कोर्ट आते थे तो वो कड़ी सुरक्षा के बीच एंट्री लेते थे.