जम्मू में बड़ा हादसा: अमृतसर से वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरी, 10 यात्रियों की मौत, कई घायल

By Tatkaal Khabar / 30-05-2023 02:43:56 am | 4491 Views | 0 Comments
#

Jammu Road Accident: जम्मू में मंगलवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर झज्जर कोटली के पास हुआ है. जिसमें अमृतसर से जम्मू जा रही एक बस खाई में गिर गई. जिसमें 10 लोगों की जान चली गई है और 16 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. जम्मू के डीसी के मुताबिक, ये बस उत्तर प्रदेश से अमृतसर के रास्ते वैष्णो देवी जा रही थी. हादसे में घायल हुए करीब 16 घायल यात्रियों को जम्मू के अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि बस में 75 यात्री सवार थे. बस कटरा जा रही थी. तभी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर झज्जर कोटली के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. 

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा मंगलवार सुबह में हुआ. हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. सीआरपीएफ, पुलिस और सेना की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं और यात्रियों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल भेजा गया. वहीं हादसे में मारे गए लोगों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. बस को हटाने के लिए एक क्रेन बुलाई गई है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बस हादसा जम्मू से लगभग 30 किलोमीटर की दूर जज्जर कोटली क्षेत्र में हुआ. बस में सवार यात्रियों में वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे तीर्थयात्री भी सवार थे, एक स्थानीय शख्स के मुताबिक, बस खाई में गिरी. उसके बाद वहां चीख पुकार मच गई. बस में सवार लोग किसी भी तरह से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे. उसके बाद पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई.