राष्ट्रपति बाइडेन के मित्रतापूर्ण स्वागत से PM गदगद 140 करोड़ देशवासियों का सम्मान और गौरव है: नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री
पीएम मोदी अपनी अमेरिकी यात्रा के तीसरे और अंतिम दिन में हैं. पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज यानि गुरुवार को द्विपक्षीय वार्ता कर रहे हैं. भारत और अमेरिका के बीच कई अहम रक्षा सौदों पर डील होने की संभावना बनी हुई है. इससे पहले बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने व्हाइट हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. यहां पर अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ प्रथम महिला और प्रधानमंत्री एक प्राइवेट डिनर को लेकर शामिल हुए थे.
व्हाइट हाउस की बालकनी में आकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया भारत के प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने व्हाइट हाउस की बालकनी में आकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
हमेशा की तरह हमारी बातचीत सकारात्मक रहेगी:
PM Modiपीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, अब से कुछ देर में मैं और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन भारत और अमेरिका संबंधों क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. मुझे यकीन है कि हमेशा की तरह हमारी बातचीत सकारात्मक रहेगी.
भारत और अमेरिका की दोस्ती पूरी दुनिया की ताकत को बढ़ाने वाली है: पीएम मोदीपीएम मोदी ने कहा, पोस्ट कोविड काल में विश्व व्यवस्था एक नया आकार ले रहा है. इस कालखंड में भारत और अमेरिका की दोस्ती पूरी दुनिया की ताकत को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाने वाली है. दोनों देश वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धता के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
भारतीय समुदाय के लोग अपने टैलेंट से अमेरिका में भारत की शान बढ़ा रहे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारतीय समुदाय के लोग अपने टैलेंट से अमेरिका में भारत की शान बढ़ा रहे हैं. आप सब हमारे संबंधों की असली ताकत हैं. 140 करोड़ देशवासियों का सम्मान और गौरव है: नरेंद्र मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, व्हाइट हाउस में शानदार स्वागत समारोह से एक प्रकार से भारत के 140 करोड़ देशवासियों का सम्मान और गौरव है. ये सम्मान अमेरिका में रहने वाले 4 मिलियन से अधिक भारतीय लोगों का भी सम्मान है.
पीएम मोदी ने कहा, मैं सबसे पहले राष्ट्रपति बाइडेन के मित्रतापूर्ण स्वागत और उनके संबोधन के लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
भारत के बीच यह रिश्ता 21वीं सदी के सबसे अहम संबंधों से एक है: बाइडेनअमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, प्रधानमंत्री आपका फिर से स्वागत है. मैंने हमेशा विश्वास किया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच यह रिश्ता 21वीं सदी के सबसे अहम संबंधों से एक है. हमारे संविधान के पहले शब्द यही है कि 'हम, देश के नागरिक, हमारे लोगों के बीच स्थाई संबंध और साझे मूल्य और वर्तमान के मुद्दों से निपटने के लिए वैश्विक नेताओं के रूप में हमारी साझी ज़िम्मेदारी है.
व्हाइट हाउस में भारत और अमेरिका के राष्ट्रगान बजाए गएपीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन की मौजूदगी में व्हाइट हाउस में भारत और अमेरिका के राष्ट्रगान बजाए गए